Maharashtra News: खबर है कि दिवाली के बाद महाराष्ट्र में बड़ा खेला हो सकता है. शिवसेना (Shivsena) के 40 में से 22 बागी विधायक जल्द ही BJP में शामिल हो जाएंगे और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नीचे से मुख्यमंत्री (Cheif Minister) की कुर्सी किसी भी समय हटाई जा सकती है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को अपने मुखपत्र सामना (Saamna) में यह दावा किया है.
यह भी पढ़ें: Indresh Kumar visited Nizamuddin Dargah: दिवाली से पहले निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे इंद्रेश, क्या है एजेंडा?
सामना में छपे लेख के मुताबिक एकनाथ शिंदे को अस्थाई मुख्यमंत्री बनाया गया है. सारा काम फडणवीस (Devendra Fadnavis) कर रहे हैं, वह दिल्ली भी शिंदे के बिना जाते हैं. BJP के मेहबानी पर ही एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री पद टिका हुआ है. इतना ही नहीं, ये भी कहा है कि आगे शिंदे की स्थिति रामदास अठावले (Ramdas Athawale) जैसी होगी. शिंदे ने अपना और महाराष्ट्र का बड़ा नुकसान किया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र में दावा किया कि भाजपा अपने फायदे के लिए शिंदे का इस्तेमाल करना जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें: PM in Kargil: करगिल में सेना संग पीएम की 'हैप्पी दिवाली', कहा- आपके बीच बढ़ जाती है त्योहार की मिठास
बता दें कि एकनाथ शिंदे ने अपनी ही पार्टी शिवसेना के साथ बगवात करके बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. उस समय उनके साथ पार्टी के 40 विधायक टूटकर गए थे.