Delhi MCD Election: आगामी MCD यानी दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट की खरीद-फरोख्त (ticket sales) को लेकर एन्टी करप्शन ब्रांच (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. पैसे लेकर पार्षद का टिकट (councilor's ticket) बेचने के आरोप में ACB ने AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और पीएम समेत 3 को गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: सूरत से AAP प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, आप का आरोप- BJP ने अपहरण कर डाला दबाव
आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलवाने के बदले 90 लाख रुपये मांगे. पूरा मामला कमला नगर के वार्ड संख्या 69 का है. जहां आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने पार्टी से पार्षद का टिकट मांगा तो उनसे पैसे की डिमांड की गई.
शोभा का आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलवाने के बदले 90 लाख रुपये मांगे, और उन्होंने 35 लाख रुपये अखिलेश त्रिपाठी को और 20 लाख रुपये वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता दे भी दी. शोभा के मुताबिक, बाकी के 35 लाख रुपये लिस्ट में नाम आने के बाद देने थ. लेकिन, जब लिस्ट में उनका नाम नहीं आया तो उन्होंने विधायक अखिलेश त्रिपाठी के साले ओमसिंह से इसकी शिकायत की फिर उसने पैसे लौटाने की बात कही. जिसके बाद शोभा ने इस बाबत ACB से शिकायत की और सबूत के तौर पर रिश्वत देते समय रिकॉर्ड वीडियो भी एजेंसी को दे दी.
जिसके बाद 15 नवंबर की रात जब ओम सिंह अपने दो दोस्तों के साथ घूस के 33 लाख रुपये लेकर शोभा खारी के घर पहुंचा तो ACB ने कैश के साथ तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, और अब जल्द ही विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और वजीरपुर से MLA राजेश गुप्ता से भी पूछ्ताछ की तैयारी में है.
वहीं, टिकट खरीद-फरोख्त में आप विधायकों के शामिल होने को लेकर बीजेपी समेत दूसरी विपक्षी पार्टियां आप पर जमकर हमला बोल रहे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इसे लूट का केजरीवाल मॉडल बताया तो कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जी, सुना है #AAP के कट्टर ईमानदार 2 विधायक और उनके कट्टर मेहनती रिश्तेदार नगर निगम #MCD की टिकट बेचते हुए #ACB द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिए गए हैं - इससे पहले #AAP की कट्टर ईमानदार पार्षद गीता रावत #CBI द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार की गई थी. शर्म करो.