जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की हत्या के बाद शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला और तेज होता दिखाई दे रहा है. कश्मीरी पंडितों को रोजगार देकर कश्मीर में बसाने की मुहिम के जरिए राज्य में नौकरी कर रहे 350 लोगों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) को सामूहिक इस्तीफा भेज दिया है. पंडितों का कहना है कि वे राहुल भट की हत्या के बाद घाटी में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.
राहुल भट्ट की हत्या में शामिल 3 आतंकी ढेर
वहीं, सुरक्षाबलों ने राहुल भट्ट की हत्या में शामिल 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर मुदस्सिर पंडित को भी सोपोर एनकाउंटर में ढेर किया गया. मुदस्सिर, 3 पुलिसकर्मियों, 2 सरपंच और 2 आम नागरिकों की हत्या में शामिल रहा था. IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में कुल 3 आतंकी मारे गए.
राज्य में कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन
उधर, कश्मीरी पंडितों ने राज्य में कई जगह प्रदर्शन किए, खासतौर से अनंतनाग के मट्टन इलाके में. एक कश्मीरी पंडित ने कहा- क्या यही नया कश्मीर है? इस नए कश्मीर में प्रशासन हमें सुरक्षा देने में नाकाम रहा है. वहीं, मृतक भट्ट की बीवी ने उनके सहयोगियों पर संदेह जताया था और कहा था कि हो सकता है साथियों ने आतंकियों से उनकी मुखबिरी की हो. उधर, सरकार ने कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अल्ताफ हुसैन पंडित, स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के शिक्षक मोहम्मद मकबूल हजाम और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इन तीनों को आतंकियों से रिश्ते रखने पर बर्खास्त किया गया.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में SC ने आदेश देने से किया इनकार
वहीं, सेंट्रल कश्मीर में प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों पर लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की खबरें भी सामने आई है. वे राहुल भट्ट की हत्या को लेकर धरना दे रहे थे. कश्मीरी पंडितों ने वेस्सू, शेखपुरा, इंदिरानगर व मट्टन के इलाके में प्रदर्शन किया.
शुक्रवार को हुआ भट्ट का अंतिम संस्कार
बता दें कि बडगाम जिले में गुरुवार को मारे गए सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. गुरुवार को दो बंदूकधारी चदूरा इलाके में स्थित तहसील कार्यालय में दाखिल हुए और राहुल भट्ट को गोली मार दी. मृतक भट्ट की तैनाती प्रवासियों के लिए शुरू किए गए विशेष रोजगार पैकेज के तहत की गई थी. अधिकारियों ने बताया कि भट्ट बडगाम के शेखपुरा स्थित प्रवासी कॉलोनी में रहते थे. उन्होंने बताया कि गोली मारे जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.
जांच के लिए एसआईटी का गठन
जम्मू-कश्मीर सरकार ( Jammu & Kashmir government ) ने चदूरा तहसील कार्यालय ( Chadoora Tehsil Office ) के कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया. गुरुवार को आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी.