देश के 5 राज्यों में अगले 2 महीने के अंदर होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीख पर एक-दो दिन में फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल पहले केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की गुरुवार को मीटिंग बुलाई है. इसमें कोरोना वायरस (Corona Virus) और वैक्सीनेशन से जुड़े हालात पर मंथन होगा. इसी के बाद चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा.
चैनल आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरण में, जबकि पंजाब में 3 चरण में चुनाव कराने की योजना है. उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में, जबकि मणिपुर में 2-2 चरण में चुनाव कराए जाने की तैयारी की गई है.
रिपोर्ट में चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में चुनाव की तारीखों का ऐलान 10-13 जनवरी के बीच हो सकता है. 2017 में यूपी में 7 चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे.
वहीं, कुछ दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की बेंच ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि 5 राज्यों में चुनाव को टाल दिया जाए और रैलियों में भीड़ को नियंत्रित किया जाए. हाई कोर्ट की बेंच ने ऐसा कोविड के बढ़ते केसों के मद्देनजर किया था. हालांकि, कई विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग से समय पर ही चुनाव कराने को कहा है.