Rajya Sabha: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत कुल छह नेताओं ने शनिवार को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संसद भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. बता दें कि, नड्डा गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध सांसद चुने गए हैं.
इन सब नेताओं ने ली शपथ
JP Nadda के अलावा महाराष्ट्र से अशोकराव शंकरराव चव्हाण, पश्चिम बंगाल से सुष्मिता देव और मोहम्मद नदीमुल हक, राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और तेलंगाना से अनिल कुमार यादव मंडाडी ने शपथ ली. इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी मौजूद रहे.
उपराष्ट्रपति के ऑफिस ने शपथ-ग्रहण की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में जगत प्रकाश नारायण लाल नड्डा जी को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई.'
निर्विरोध चुने गए थे नड्डा
जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर इस्तीफा दे दिया था. वो गुजरात से राज्यसभा के सांसद बने रहेंगे. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में जेपी नड्डा ने गुजरात से निर्विरोध चुने गए थे. जेपी नड्डा उन 57 राज्यसभा सांसदों में एक हैं जिनका कार्यकाल अप्रैल महीने में समाप्त हो गया था. अब उन्होंने गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली है. बता दें कि राज्यसभा के लिए गुजरात से भाजपा के चार सांसद चुने गए हैं. इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मयंक नायक, जसवन्तसिंह परमार और गोविंदभाई ढोलकिया शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'PM मोदी के पास ED है, CBI है, मीडिया है और हमारे पास...'