उत्तरप्रदेश में मदरसों(UP Madarsa) का सर्वे पूरा हो चुका है. इस सर्वे(Survey) में सामने आया है कि देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में करीब 8000 के आस-पास मदरसे गैर मान्यता प्राप्त है. सर्वे की रिपोर्ट 15 नवंबर तक डीएम के जरिए राज्य सरकार को भेजी जाएगी. अमर उजाला की खबर के मुताबिक सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद (Moradabad) में मिले हैं. दूसरे नंबर पर बिजनौर(Bijnor) और तीसरे नंबर पर बस्ती(Basti) है.
रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड जगमोहन सिंह के मुताबिक करीब आठ हजार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के मिलने की बात कही जा रही है, लेकिन जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के बाद सही आंकड़ा सामने आएगा. बता दें कि यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे दस सितंबर से शुरू हुआ था. सोमवार तक टीमों ने सर्वे पूरा कर रिपोर्ट जिलाधिकारियों को भेज दी है.
ये भी पढ़ें-Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में घुट रही है जिंदगी, क्या 10 साल पहले ही हो जाएगी मौत?
मुस्लिम संगठनों ने सर्वे को लेकर जताई आपत्ति
सर्वे में मदरसों की आय के स्रोत और इन्हें संचालित करने वाली संस्था सहित वर्तमान स्थिति के बारे में सवाल पूछे गए थे. कई मुस्लिम संगठनों ने सर्वे को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी. जमीयत की बैठक में मंगलवार को मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि मदरसे के सर्वे में जानकारी देने में कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन इसमें हस्तक्षेप गलत हैं
मौलाना ने कहा कि मदरसों में कोई गैर कानूनी या गैर संवैधानिक काम नहीं होता. दारुल उलूम का नाम पूरी दुनिया में है और यहां से पढ़कर कई बड़े चेहरे निकले हैं. इसमें कारवाई की कोई गुंजाइश नहीं. जो जानकारी मांगी गई थी, वह सही दी गई. उत्तर प्रदेश में मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है. इसको लेकर मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति भी जताई थी.
ये भी पढ़ें-Sukesh Letter: ठग सुकेश का सनसनीखेज खुलासा, सत्येंद्र जैन को दिए 10 करोड़- जानिए केजरीवाल ने क्या कहा ?