दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल ( 8 Chief Ministers Skip) नहीं हुए. इनमें से दो मुख्यमंत्रियों ( 2 Chief Ministers) दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बैठक के बहिष्कार का ऐलान पहले ही कर दिया था जबकि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए इसकी वजह साफ नहीं है. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बैठक से दूरी बना ली. नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल नहीं हुईं. यहां तक कि बंगाल का कोई प्रतिनिधि भी नहीं पहुंचा. आपको बता दें कि राज्य के वित्त मंत्री और मुख्य सचिव को भेजने के टीएमसी सरकार के अनुरोध को केंद्र ने ठुकरा दिया था, जिसमें जोर देकर कहा गया था कि ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं. हालांकि, ममता बनर्जी स्थानीय व्यस्तता की बात कह कर शामिल नहीं हुईं. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए बैठक में उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की. साथ ही कहा कि मोदी सरकार को उनकी भी सुननी पड़ेगी. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी बैठक में शामिल हुए, उनकी शनिवार को हैदराबाद में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ बैठक थी. बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे यानी दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री केन्द्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के अपने अभियान पर फिलहाल हैदराबाद में हैं. सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने पहले ही नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था.
आपको बता दें कि नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की. बैठक का विषय 'विकसित भारत @2047: रोल ऑफ टीम इंडिया' है यानी भारत को 2047 तक विकसित देश बनाना है.