9 years of Modi Government: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस (congress) ने बड़ा प्लान बनाया है. कांग्रेस पार्टी 27 से 30 मई तक देश के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेस कर सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, अजय माकन, प्रमोद तिवारी, पवन खेड़ा और गौरव वल्लभ (P Chidambaram, Ajay Maken Pramod Tiwari, Pawan Kheda Gaurav Vallabh) समेत कई नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में मीडिया से बातचीत करेंगे.
इससे पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने पर महंगाई, बेरोजगारी (inflation, unemployment) और कुछ अन्य मुद्दों पर उनसे 9 सवाल पूछे थे और कहा था कि प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को 'माफी दिवस' के रूप मनाना चाहिए.