WB Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में नॉमिनेशन को लेकर नहीं रुक रही हिंसा, TMC कार्यकर्ताओं ने फेंके बम

Updated : Jun 14, 2023 16:28
|
Editorji News Desk

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन के छठवें दिन भी हिंसा जारी है. अब बुधवार को साउथ 24 परगना (South 24 Parganas) जिले के कैनिन में सत्ताधारी TMC के दो गुट ही आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर बम से हमला किया. इस दौरान चारों तरफ हड़कंप मच गया. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता दिखा. दरअसल, टीएमसी के दो गुटों में ये विवाद कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन (Candidate Nomination) को लेकर हुआ. जानकारी के मुताबिक ब्लॉक अध्यक्ष सैबल लाहिड़ी और TMC विधायक परेश राम के करीबी गुट आपस में भिड़ गए. लाहिड़ी के गुट के कार्यकर्ताओं ने कैनिंग बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया. उनका आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट ने उन्हें तब रोका जब वे कैनिंग में BDO ऑफिस में नॉमिनेशन फाइल करने जा रहे थे. 

ये कोई पहला मामला नहीं है, जब से (9 जून) से नॉमिनेशन करने का ऐलान हुआ है. तभी से राज्य में हिंसा बढ़ गई है. एक दिन पहले 13 जून को इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) और (TMC) तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी झड़प हो गई थी. साउथ 24 परगना जिले के भांगर से ISF के विधायक नवसाद सिद्दीकी ने आरोप लगाया था कि नामांकन दाखिल करने गए कार्यकर्ताओं के साथ TMC के गुडों ने मारपीट की थी. बम फेंके गए जिससे कई लोग घायल हो गए थे. 

यहां भी क्लिक करें: Senthil Balaji Arrested: ED की हिरासत में फूट-फूटकर रोने लगे तमिलनाडु के मंत्री, ICU में करना पड़ा भर्ती

वहीं, पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को भी हिंसा देखने को मिली थी. उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां में नामांकन करने जा रहे माकपा प्रत्याशियों पर पुलिस के सामने ही पथराव किया गया, जिसमें पार्टी की एक महिला नेत्री का सिर फट गया था. आरोप सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. वहीं, पूर्व बर्धमान जिले के बड़शूल इलाके में तृणमूल-माकपा समर्थक आपस में भिड़ गए थे. वहीं बांकुड़ा जिले के सोनामुखी में पार्टी प्रत्याशियों को लेकर नामांकन पत्र जमा करने जा रहे भाजपा विधायक दिवाकर घरामी पर कथित तौर पर तृणमूल के लोगों ने हमला किया. दक्षिण 24 परगना जिले के ही काकद्वीप में कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी दास से तृणमूल समर्थकों ने नामांकन पत्र छीन लिया गया था. 

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान शनिवार (10 जून) को भी हिंसा और अराजकता का दौर देखने को मिला था. बांकुड़ा, पूर्व, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जैसे कई जिलों से सत्ताधारी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने और हिंसा की खबरें आई थीं. 

उधर, नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले यानि शुक्रवार (8 जून) को मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad Clash) में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसका आरोप तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगा था. 

विपक्षी पार्टियां टीएमसी पर राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा का आरोप लगी रही हैं. वहीं, हाईकोर्ट ने राज्य में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील जिलों में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने का निर्देश दिया है. 

8 जुलाई को वोटिंग, 11 जुलाई को रिजल्ट 

पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन में अभी दो दिन ही बचे हैं. जिसकी आखिरी तारीख 15 जून है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक ही दिन 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होंगे और 11 जुलाई को रिजल्ट आएगा. 

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?