कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी(AK Antony) ने 2024 लोकसभा चुनाव(Lok sabha Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में बीजेपी(BJP) को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस को बहुसंख्यक समुदाय को भी अपने साथ लेना चाहिए क्योंकि इस लड़ाई में अल्पसंख्यक (Minorities) पर्याप्त नहीं होंगे. एंटनी ने पार्टी के स्थापना दिवस(Congress Foundind Day) पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में बहुसंख्यक लोग हिंदू(Hindu) हैं और इस बहुसंख्यक समुदाय को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ लड़ाई में शामिल किया जाना चाहिए. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को 2024 के लिए तैयार रहना चाहिए और फासीवाद के खिलाफ लड़ाई में बहुसंख्यक समुदाय को साथ लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Dalai Lama: बोधगया में दलाई लामा की जासूसी, चीनी महिला का स्केच जारी होने से मचा हड़कंप
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस "सॉफ्ट-हिंदुत्व लाइन" पर नहीं चलेगी, उससे केवल मोदी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि सभी को इसे ध्यान में रखना चाहिए. बता दें कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद , एंटनी की अध्यक्षता में एक कांग्रेस पैनल ने पार्टी की हार की समीक्षा की थी. इस समिति ने पाया था कि चुनावों को धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता के बीच लड़ाई के रूप में पेश करने से कांग्रेस की संभावनाओं पर असर पड़ा था. समिति ने माना था कि पार्टी की "मुस्लिम तुष्टिकरण नीति" भी प्रतिकूल साबित हुई.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi Security: सुरक्षा में चूक पर CRPF का जवाब, कहा- 2020 से अब तक 113 बार तोड़े सुरक्षा नियम