Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि वह BJP को हराने के मकसद से बने किसी भी गठबंधन (alliance) के साथ नहीं जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि वो उसी गठबंधन का हिस्सा बनना चाहेंगे जहां देश को आगे ले जाने की बात हो रही हो.
Zee News से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं गठबंधन की बात नहीं करना चाहता, मैं लोगों की उम्मींद बनना चाहता हूं. जनतंत्र (democracy) में किसी पार्टी को हरवाना और जीताना जनता का काम है. मैं बीजेपी के खिलाफ गठबंधन का हिस्सा नहीं बनूंगा. 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन में शामिल होने या गठबंधन का चेहरा बनने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि मैं गठजोड़ और गठबंधन की राजनीति को नहीं समझ पाता.
यह भी पढ़ें: Bihar politics: पटना में क्यों मिले तेजस्वी, ठाकरे और नीतीश? सियासी हलचल तेज
केजरीवाल ने कहा कि मैं कट्टर ईमानदार हूं ये कहने के लिए जिगरा चाहिए. ऊपर वाली की कृपा साफ नीयत से आती है. AAP मुखिया ने कहा कि ईमानदारी के साथ आंदोलन किया. हम ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी वाले मुझे राक्षस, महाठग और चोर कहते हैं, बीजेपी वालों को भगवान खुश रखे.
यह भी पढ़ें: Gujarat Elections: भगवंत मान के रोड शो में मोदी-मोदी के नारे, तो CM ने कही बात