सुबह से ही सीबीआई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)से शराब नीति मामले (Liquor Policy Case) में पूछताछ कर रही है. इस दौरान केजरीवाल से शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सवाल किए जा रहे हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहे कई आप नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
उधर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका के चलते आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में आप नेताओं के साथ इमरजेंसी बैठक कर रहे हैं. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है.