AAP Excise Policy Scam: दिल्ली सरकार की शराब नीति पर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले पर जहां बीजेपी (BJP) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और केजरीवाल सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त घोषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं, मनीष सिसोदिया भी लगातार सीबीआई के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
सिसोदिया ने पीएम मोदी को घेरा
रविवार को भी इस कड़ी में जमकर बयानबाजी हुई. पहले खबर आई की सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इस खबर के बाद मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने आकर भड़क गए. उन्होंने कहा कि ये क्या नौटकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है?
ये भी पढ़ें: Viral Video: प्रेमिका का बर्थडे मना रहे थे बीजेपी नेता, पत्नी ने धरा और जमकर पीटा
उधर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सिसोदिया को लुकआउट नोटिस का मतलब ट्वीट करके बताया है. मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि "क्या दिल्ली का शिक्षा मंत्री इतना अनपढ़ और मूर्ख हैं कि लुक आउट नोटिस का मतलब भी नहीं समझता, इसका मतलब है कि अब आप देश से बाहर भागने की कोशिश करोगे तो रोक लिए जाओगे, हालांकि रविवार शाम को पीटीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस की खबर को गलत बता दिया.
सिसोदिया समेत 15 पर केस दर्ज
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की और 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. छापेमारी के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का मोबाइल फौन और लैपटॉप भी जब्त कर लिया. याद रहे कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई से कथित आबकारी घोटाले की जांच की सिफ़ारिश की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापस ले लिया था.
क्या होता है लुकआउट सर्कुलर नोटिस ?
लुकआउट सर्कुलर जारी करने पर संबंधित जांच एजेंसी आप्रवासन ब्यूरो यानि (BoI) को संबंधित व्यक्ति के बारे में सूचित कर सकती है, जिसके प्रवर्तन एजेंसी को जानकारी दिए बिना देश छोड़ने का अंदेशा है. इसके बाद BoI अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों की आव्रजन चौकियों पर अपने अधिकारियों को लुकआउट नोटिस की सूची अपडेट कराता है, जिससे आरोपी देश छोड़कर बाहर ना जा सके, हालांकि कुछ कैटेगरी के लुकआउट नोटिस में व्यक्ति संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसी (law enforcement agency) को सूचित करने के बाद व्यक्ति देश से बाहर जा सकता है.