Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में AAP गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर गुरुवार को ED कार्यालय पहुंचे. ED ने पालेकर, रामाराव वाघ, दत्ता प्रसाद नाइक और भंडारी समाज के अध्यक्ष-अशोक नाइक को तलब किया और उन्हें आज जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था.
ये भी पढ़ें: Dilip Ghosh: बुरे फंसे BJP सांसद दिलीप घोष!, CM ममता बनर्जी पर टिप्पणी मामले में केस दर्ज
बता दें कि ED ने आरोप लगाते हुए कहा, "साउथ ग्रुप से मिली रिश्वत का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया."
दरअसल, ED मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब गोवा में दिल्ली की आबकारी नीति के लिंक को खंगाल रही है. इसी कड़ी में पणजी स्थित ED ऑफिस में गोवा चीफ अमित पालेकर को पेश होने का आदेश दिया गया.