Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने की खबर जैसे ही राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर आई तो पूरी पार्टी जश्न में डूब गई. केजरीवाल के घर के बाहर पटाखें फोड़े जाने लगे. वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे लोकतंत्र की मजबूती से जोड़ा. बता दें कि केजरीवाल कल जेल से बाहर आ सकते हैं. वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी केजरीवाल की जमानत पर खुशी जाहिर की.
'कल जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल'
AAP की लीगल टीम के एडवोकेट ऋषिकेश कुमार ने कहा, "आज शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी...उन्हें एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी गई...कल दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे.
'केजरीवाल का आना लोकतंत्र को मजबूती देगा'
राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'ऐसे समय में अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना लोकतंत्र को मजबूती देगा और जनता के लिए आज बहुत खुशी का दिन है...इस खबर को सुनकर हम सब उत्साहित हैं.'
ये भी पढ़ें: Kejriwal Bail: 'आप'के लिए गुड न्यूज, अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत