AAP नेता आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा खुलासा किया. आतिशी ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया. आतिशी बोलीं, "कहा गया या तो बीजेपी में शामिल हो जाऊं वरना वो गिरफ्तार कर लेंगे."
AAP नेता आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया. आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने मन बना लिया है कि AAP को कुचलना है." आतिशी ने कहा, "बीजेपी आने वाले दो महीनों में लोकसभा चुनाव से पहले AAP के चार और नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं."
आतिशी ने दावा किया कि, बीजेपी उनके साथ ही दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेगी. आतिशी ने ये भी स्पष्ट किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं है जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि संविधान इस बात के लिए बाध्य नहीं करता है.