Gopal Italia abuses PM Modi in viral video: पंजाब के बाद गुजरात में सत्ता पाने की कोशिश में जुटी AAP पीएम मोदी के गुजरात दौरे (Gujarat Visit) से बौखला गई है. आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) तो इतने नाराज हो गए ना तो उन्होंने प्रधानमंत्री के पद का मान रखा और ना शब्दों की मर्यादा. पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते गोपाल इटालिया का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो पीएम के दौरे को ड्रामा और उन्हे अपशब्द कह रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी AAP पर हमलावर हो गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम का इस्तीफा, 'धार्मिक भावनाएं' भड़काने के आरोप
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने वीडियो ट्वीट कर गोपाल इटालिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि गुजरात की मिट्टी के लाल, जिन पर राज्य को गर्व है, उनके लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करना हर उस गुजराती का अपमान है, जिसने पिछले 27 सालों से अपना बहुमूल्य वोट पीएम मोदी और बीजेपी को दिया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, वो महिलाओं के प्रति बेहद अपमानजनक है, यह भारत की नारी शक्ति का अपमान है.जनता इसके लिए आप और अरविंद केजरीवाल को माफ नहीं करेगी.
मालवीय के अलावा स्मृति ईरानी, शहजाद पूनावाला समेत कई बीजेपी नेताओं ने इटालिया पर ऐक्शन की मांग की है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि वह इस मामले को संज्ञान में ले रही हैं.
हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है जब आप नेता गोपाल इटालिया ने आपत्तिजनक बयान दिया है. वो पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को लेकर भी विवादित बयान दिया था. जिसके बाद द्वारका में उन पर FIR भी दर्ज हुआ था.