दिल्ली आबकारी नीति संबंधी मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार को हड्डी संबंधी (आर्थोपेडिक) समस्या के उपचार के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी ) अस्पताल लाया गया.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सूत्रों ने यह जानकारी दी. बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री आबकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं. एक सूत्र ने कहा, "सिसोदिया को मंगलवार को करीब 11 बजे एलएनजेपी लाया गया, उन्हें हड्डी संबंधी कुछ समस्या थी, जिसके इलाज और परामर्श के लिए उन्हें वहां लाया गया था."
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति संबंधी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं और आम आदमी पार्टी उनकी गिरफ्तारी का लगातार विरोध कर रही है. आम आदमी पार्टी नेताओं ने मनीष की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि, "राजनीति के चलते मनीष सिसोदिया पर ये कार्रवाई की गई." आम आदमी पार्टी ने उसके बाकी नेताओं से हुई पूछताछ पर भी केंद्र को घेरा है.
Rahul Gandhi: प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी का बयान, बोले- ये मोदी और RSS का कार्यक्रम