दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में AAP विधायक 'मैं भी केजरीवाल' की टी शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे और सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया. इस दौरान कुछ विधायक और कार्यकर्ता जंजीरों के साथ नजर आए.
AAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर इस दौरान पुतला भी फूंका और भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया.
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "... अरविंद केजरीवाल की गैर कानूनी गिरफ़्तारी के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं... देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, बैंक अकाउंट सील किए जा रहे हैं..."
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सब लोग आज 'मैं भी केजरीवाल' की टी शर्ट पहनकर आए हैं और भाजपा की तानाशाही का विरोध कर रहे हैं... आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं है, आने वाले दिनों में पूरा भारत अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खड़ा होगा."
Poonch Blast: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में विस्फोट, दहशत में स्थानीय लोग...सुनाई आपबीती