AAP MP Raghav Chadha: बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया. इसे लेकर राघव चड्ढा ने बताया कि उन्हें 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि वो अपने निलंबन को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए. राघव ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है.
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि ''मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं."
Cyclone Michaung: चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी, दिनभर के लिए बंद किया गया