दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के बीच जारी जंग लगातार बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में उपराज्यपाल ने आप नेताओं को कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजा था, उसकी कॉपी को सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फाड़ दी. इतना ही नहीं आप नेता ने LG को महाभ्रष्ट और चोर तक कह दिया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Double Murder: पटना में डबल मर्डर से हड़कंप, दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या
LG की ओर से भेजे गए कानूनी नोटिस को फाड़ते हुए संजय सिंह ने उन पर एक बार फिर से करोड़ों-अरबों की हेराफेरी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है. देश के सर्वोच्च सदन का सदस्य होने के नाते मुझे सच बोलने का अधिकार है. किसी चोर भ्रष्ट व्यक्ति के नोटिस भेजने से मैं रुकने और डरने वाला नहीं हूं. और ऐसे नोटिस को मैं 10 बार फाड़ कर फेंकता हूं.'
इसे भी पढ़ें: SBI Clerk 2022: 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो गई आवेदन प्रक्रिया, जानें डिटेल्स
इस दौरान कुछ दस्तावजों के साथ सामने आए संजय सिंह ने कहा कि 'दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना महाभ्रष्ट, बेईमान और नंबर एक के भ्रष्ट व्यक्ति हैं. ऐसा भ्रष्टाचारी व्यक्ति जो KVYC का अध्यक्ष रहते हुए 2.5 लाख कर्मचारियों का पैसा खा जाता है. ऐसा भ्रष्ट व्यक्ति जो खादी जैसी पवित्र संस्था को अपने लूट का अड्डा बना देता है. ऐसे भ्रष्टाचारी व्यक्ति को नरेंद्र मोदी जी बताइए आपने दिल्ली का एलजी क्यों बनाया ?' इतना ही नहीं इस दौरान संजय सिंह ने LG की गिरफ्तारी और पूरे मामले की जांच CBI और ED से कराने की भी मांग की.