Sanjay Singh Arrested: कथित आबकारी शराब घोटाला मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जैसे ही आप सांसद को लेकर घर से बाहर निकली, तो संजय सिंह ने मीडिया के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ईडी की गिरफ्त में संजय सिंह जैसे ही अपने आवास के फ्रंट गेट से निकले, उन्होंने समर्थकों के साथ नारेबाजी की. सिंह ने मीडिया के सामने हाथ भी हिलाया, जिसके बाद पुलिस उन्हें घेरा बनाकर अपने साथ गाड़ी में बैठाकर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर ले गई.
यहां भी क्लिक करें: Sanjay Singh Arrest: 'भाजपा हताश है और आगामी चुनावों में हारने वाली है' राघव चड्ढा का बीजेपी पर निशाना
वहीं, जब संजय सिंह को उनके घर से बाहर गाड़ी से ले जाया जा रहा था. उस वक्त कुछ 'आप' कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की. कुछ लोग गाड़ी के सामने सड़क पर लेट भी गए. लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया और ईडी की टीम 'आप' नेता को अपने साथ ले गई.