आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी (National party) का दर्जा मिलने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरावाल (Arvind Kejriwal) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ऊपर वाला हमसे कुछ कराना चाहता है, उन्होने कहा कि देश में 6 राष्ट्रीय पार्टी है, सभी को इसके लिए बधाई देते हैं. आज खुशी के अवसर पर मनीष जी और जैन साहेब की याद आ रही है. अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं. उन्होने कहा कि देश विरोधी ताकतें आम आदमी पार्टी का विरोध करती है.
AAP National Party : AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, चुनाव आयोग ने NCP-TMC से छीना स्टेटस
उन्होने कहा कि गजब हो गया अद्भुत, चमत्कार, अकल्पनीय..10 साल पहले 26 नवंबर 2012 को हमारी आम आदमी पार्टी बनी थी, तब कोई सोच भी नहीं पाया था कि हमारा विधायक भी होगा. आज हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. देश में 1300 से ज्यादा राजनीतिक दल हैं इनमें से सिर्फ 6 राष्ट्रीय पार्टियां हैं.