Arvind Kejriwal Arrest: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि "पूरे देश में लोग इस गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं. कल हमारे मंत्री, पार्षद, पदाधिकारी, INDIA गठबंधन के नेता सभी लोग कल 10 बजे शहीदी पार्क पहुंचकर इस तानाशाही के खिलाफ देश को बचाने का संकल्प लेंगे.
गोपाल राय ने कहा कि ''25 मार्च को इस गिरफ्तारी के विरोध में हम होली कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं. 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे."
वहीं इसका जवाब देते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "जब आज ही कोई नहीं आया तो 2-4 दिन बाद कौन आने वाला है? दिल्ली की जनता इनकी चर्चा भी नहीं कर रही है. कोई इन्हें नहीं पूछने वाला है."
Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग, दिल्ली HC में जनहित याचिका दाखिल