हर गुजरते दिन के साथ नीट विवाद गहराता जा रहा है और उस पर सियासी पारा चढ़ रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने नीट परीक्षा परिणाम मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "करीब 24 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है... करोड़ों मां-बाप चिंता में हैं कि अगर इतनी प्रतिष्ठित और विश्वसनीय मेडिकल की परीक्षा में धांधली होगी तो देश का भविष्य क्या होगा... अगर 50 लाख रुपए देकर प्रश्नपत्र ही मिल जाता है तो उनके बच्चे मेहनत क्यों करेंगे?... हमारी मांग है कि सरकार इस मामले में फैसला ले और इस ओर ठोस कदम उठाए जाएं."
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को NEET विवाद पर सुनवाई हुई और टॉप कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि, अगर 0.001% भी गड़बड़ी हुई है तो उससे पूरी तरह और सख्ती से निपटा जाए. इस मामले पर अगली सुनवाई अब आठ जुलाई को होगी. अहम ये है कि एपेक्स कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी याचिकाओं को 8 जुलाई को होने वाली सुनवाई के लिए लिस्ट किया है और वकीलों से कहा गया है कि वो उसी दिन सभी मामलों पर डिबेट कर सकते हैं.
Nikhil Gupta: निखिल गुप्ता की खैर नहीं! अब अमेरिका में चलेगा केस, US ने दी ये वॉर्निंग