MCD Election Poll of Exit Polls: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को हुए नगर निगम चुनावो के एग्जिट पोल्स अब सामने आए हैं, जिसमे साफ तौर पर बीजेपी हारती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को 170 तक सीटे मिलती हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि MCD में पिछले 15 सालों से बजेपी का कब्ज़ा है.
Vaghela Controvesial Statement: वाघेला बोले- 'सोनिया ही नहीं, मैं भी मोदी को कहूंगा 'मौत का सौदागर'
आइए जानते हैं पोल ऑफ एग्जिट पोल्स क्या कहतें हैं.
स्रोत BJP CONG AAP OTH
Aaj Tak-Axis My India 69-91 3-7 149-171 5-9
News X- Jan Ki Baat 70-92 04-07 159-175 01
Times Now-ETG 84-94 6-10 146-156 0-4
आपको बता दें कि दिल्ली में रविवार 4 दिसंबर को नगर निगम चुनावो के लिए वोट पड़े थे. जिसके नतीजे 7 दिसंबर को आने हैं.