Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर था...केजरीवाल ने निभाई जिम्मेदारी अब हमारी बारी...'जेल का जवाब, वोट से'
वोट की ताकत से हम जेल का जवाब देंगे- गोपाल राय
इस वॉकथॉन-वॉक में दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय भी पहुंचे. गोपाल राय ने कहा, 'जिस तरह से भाजपा की सरकार ने दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिना किसी सबूत के, बिना किसी FIR के इस चुनाव के बीच उठाकर जेल में डाला है, इसे लेकर दिल्ली के लोगों में बहुत नाराजगी है... समाज का हर तबका इस बात से दुखी है कि आखिर भाजपा अपने काम के आधार पर वोट मांगने की जगह काम करने वाले मुख्यमंत्री को उठाकर जेल में क्यों डाल रही है?... AAP के कार्यकर्ता और युवा अलग-अलग तरीके से इस जेल का विरोध कर रहे हैं और 25 मई की तैयारी कर रहे हैं कि वोट की ताकत से हम जेल का जवाब देंगे.'
ये भी पढ़ें: PM Modi से लेकर राहुल गांधी और अमित शाह तक...देखें संडे की चुनावी फाइट का हर अपडेट