Chandigarh: चंडीगढ़ के दो पार्षदों की 9 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP) में घर वापसी हो गई है. मेयर चुनाव से कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी छोड़कर ये पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे. पूनम देवी और नेहा मुसावत उन तीन पार्षदों में से थीं, जो पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए थे.
बीजेपी में शामिल होने के बाद पूनम देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और AAP को 'झूठों की पार्टी' कहा था. दिलचस्प बात ये है कि 'आप' में वापस आने के बाद दोनों पार्षदों ने अपनी वापसी को 'घर वापसी' बताया.
बता दें कि आप चंडीगढ़ के तीन पार्षद- पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला फरवरी में दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे.
Lok Sabha Election से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा