दिल्ली में जैसे-जैसे शराब घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है. वैसे ही आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) में सियासी घमासान जारी है. अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने एक बड़ा बयान देकर इसे और भड़का दिया है. दिल्ली के सीएम ने बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली में बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' (Operation Lotus) फेल हो गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में CBI, ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गयीं ? जैसा इन्होंने दूसरे राज्यों में किया.
दिल्ली सरकार गिराने के लिए CBI का सहारा-केजरीवाल
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें बीजेपी की तरफ से सीएम पद का ऑफर हुआ था और यहां तक कहा गया कि अगर पार्टी को तोड़ दिया तो उन पर लगे सारे आरोप हट जाएंगे. सिसोदिया ने ये भी कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर वो सबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग भी सार्वजनिक कर देंगे.
इसे भी देखें: 'AAP तोड़कर BJP में आ जाओ, सारे केस बंद करवा देंगे', सिसोदिया का दावा- BJP का मैसेज आया
केजरीवाल से कभी गद्दारी नहीं करूंगा-सिसोदिया
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात (Gujrat) दौरे पर थे, जहां दोनों नेताओं ने बीजेपी को खूब खरी-खरी सुनाई. सिसोदिया ने ये भी कहा कि बीजेपी के प्रलोभन का कोई असर नहीं है, वो केजरीवाल के साथ कभी गद्दारी नहीं करेंगे, क्योंकि वो उनके राजनीतिक गुरू हैं. वहीं दोनों नेताओं ने गुजरात की जनता से वादा किया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो गुजरात में 5 साल में वो कर दिखाएंगे जो बीजेपी की सरकार 27 साल में नहीं कर पाई.