दिल्ली के उपराज्यपाल और CM केजरीवाल एक बार फिर सोशल मीडिया पर भिड़ गए. दरअसल उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के कामकाज पर नाराजगी जताई थी. फिर क्या सीएम ने फौरन अपनी राय रख दी. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'दिल्ली में पिछले एक साल में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब हो गई है. ये जानकर अच्छा लगा कि एलजी साहब ने आखिरकार कानून व्यवस्था पर मीटिंग ली.'
केजरीवाल के जवाब में एलजी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री को जान कर खुशी होगी कि मैं हर सप्ताह पुलिस आयुक्त/विशेष आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूं. पुलिस की प्रशंसा और निंदा मेरी कार्यशैली का हिस्सा हैं. आशा है आप भी सीखेंगे.' एलजी के जवाब पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे आश्चर्य है आप दिल्ली की क़ानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं. रोज दिल्ली वालों के काम रोकने, राजनीति करने की बजाय इस पर ध्यान दीजिए.