दिल्ली (Delhi) में जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) आमने सामने हैं. जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) के मुख्य आरोपी अंसार (Ansar) को पहले बीजेपी आप का कार्यकर्ता बता रही थी. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी (Aam Aadmi Party MLA Atishi) ट्वीट कर अंसार को बीजेपी का कार्यकर्ता बता चुकी हैं. उन्होंने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी गुंडों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि देशभर में अब यह अवधारणा आम हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Boris Johnson: भारत पहुंचे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन, गुजरात में चलाएंगे 'बुलडोजर'
आतिशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी देशभर में बीजेपी को लेकर एक सर्वे करवाने जा रही है. इस सर्वे के लिए आपने दो सवाल भी तैयार किए हैं. इस सवाल के जरिए पार्टी लोगों से ये पूछने जा रही है कि क्या देश की जनता ये मानती है कि बीजेपी ने चारो तरफ गुंडागर्दी और लफंगई फैला रखी है. वहीं दूसरे सवाल में पार्टी लोगों से ये पूछने जा रही है कि क्या देश की जनता मानती है कि आम आदमी पार्टी शरीफ, पढ़े लिखे और इमानदार लोगों की पार्टी है.