दिल्ली हाईकोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. AAP नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज हाई कोर्ट का फैसला आया है उसका हम सम्मान करते हैं और सम्मानपूर्वक कहते हैं कि हम इस फैसले से सहमत नहीं हैं और इसके खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और वहां अपनी बात रखेंगे."
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि जैसे सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को राहत मिली वैसे ही सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को भी राहत मिलेगी."
वहीं दिल्ली HC द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती करने वाली याचिका खारिज करने पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "आम आदमी पार्टी का अहंकार चकनाचूर हो गया है... स्वघोषित कट्टर ईमानदार (अरविंद केजरीवाल) का किरदार धारदार तथ्यों के साथ पूरी तरह से तारतार हो गया है.”
Arvind Kejriwal: CM अरविंद केजरीवाल को HC से झटका, खारिज हुई याचिका