दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को CBI ने बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया. अब इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी 29 जून यानी आज देश भर में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि सुबह 11.30 पर आम आदमी पार्टी बीजेपी दफ्तर का घेराव करेगी. आप का कहना है कि भाजपा को जब लगा कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली है, तभी CBI को आगे कर दिया.
आपको बता दें कि तथाकथित शराब मामले में ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन ED ने हाई कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर दी. फिर हाई कोर्ट ने इस जमानत पर रोक लगा दी. इसके बाद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, जिस दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, उससे पहले ही सीबीआई ने केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया.
AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक के नेतृत्व में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई.
बैठक के बाद संदीप पाठक ने बताया कि देश भर में AAP के कार्यकर्ता केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा के खिलाफ विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Greater Noida: खेलते समय 8 बच्चों पर निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, तीन की हुई मौत