चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मणिपुर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया है. इसके बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता प्रताप सिंह बाजवा और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.आपको बता दें कि चंडीगढ़ के एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक अमोलक सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
आप के विधायक और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के बीच बहस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आने के बाद पंजाब के जैतू से विधायक सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी पर खराब बर्ताव का आरोप लगाया है.
ये भी देखें: मणिपुर हिंसा के खिलाफ मिजोरम में प्रदर्शन, शांति बनाए रखने की अपील की