हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. पहाड़ी राज्य में एक चरण में 12 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच एबीपी न्यूज और सी-वोटर का ओपनियन पोल सामने आया है. इस ओपनियन पोल में बड़े उलटफेट का अनुमान जताया गया है. राज्य में पिछले 37 सालों से एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यहां 5 साल में बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी की सरकार बनने का चलन रहा है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के अनुमान अगर नतीजे में बदलते हैं तो ये बड़ा उलटफेर होगा.
ये भी पढ़ें-Mulayam Singh Yadav: SP संस्थापक की नहीं होगी तेरहवीं, गरीबों के लिए अखिलेश निभाएंगे सैफई की परंपरा
ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 38-46 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को 20-28 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. ओपिनियन पोल में आप को 0-1 सीट का अनुमान जताया गया है. वहीं अन्य के खाते में 0-3 सीटें आ सकती हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं. एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 35.2 फीसदी वोट शेयर कांग्रेस के हिस्से आने का अनुमान है. आप को करीब 6.3 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है. वहीं अन्य को 12.5 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh Election: एक मिनट में समझिए हिमाचल का चुनावी समीकरण