ABP News Survey On Lok Sabha Election: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही बेहद गहमा-गहमी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) विपक्षी एकता को जोड़ने में लगे हुए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पदयात्रा कर रहे हैं, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अबतक खामोश हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) को उम्मीद है कि उनकी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. ऐसे में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे चर्चित नाम किसका है इसपर ABP C-Voter ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मिले हैं.
राहुल गांधी- 23%
अरविंद केजरीवाल- 18%
नीतीश कुमार- 12%
ममता बनर्जी- 6%
केसीआर- 2%
अन्य- 10%
किसी नाम पर नहीं- 29%
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: ...तो नीतीश कुमार बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री ! क्या इशारे कर रहे पटना में लगे ये पोस्टर ?