कर्नाटक विधानसभा चुनावो कांग्रेस पार्टी ने लगभग अपनी जीत तय कर ली है . ..इस बार के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस पार्टी ने सत्ताधारी बीजेपी को बुरी तरह से पछाड़ दिया है . कांग्रेस बीजेपी की सभी रणनीतियों पर पानी फेरते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है ,चुनाव आयोग के ताजा आकंड़ो की माने तो कांग्रेस पार्टी 3 बजे तक 138 विधानसभा सीटो पर आगे चल रही है . कांग्रेस पार्टी बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकल गया है. वही सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो बीजेपी 62 विधानसभा सीटो पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस की इस आंधी में बीजेपी ने ही नहीं बल्कि कुमारस्वामी की पार्टी JDS भी उड़ गयी . चुनावों में JDS कांग्रेस से सामने कही टिक नहीं पाई और 20 सीटों पर सिमट गई.