नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ ट्वीट करने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुरे फंस सकते हैं. दरअसल, नेशनल वीमेन कमीशन (National Women Commission) यानी NCW ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आयोग ने अखिलेश यादव के ट्वीट को उकसाने वाला करार दिया और सोमवार को ही उत्तर प्रदेश पुलिस से अखिलेश के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Floor Test: फ्लोर टेस्ट में पास हुए शिंदे, 164 विधायकों ने किया समर्थन
सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खबर को किया था साझा
अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया था कि सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए. बता दें कि नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने सामने रखा 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड, बोले- कांग्रेस मुक्त हुई विधानपरिषद
अखिलेश के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी.एस. चौहान को लिखे एक पत्र में NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि ये ट्वीट सरासर उकसाने वाला है. उन्होंने कहा, मामले की गंभीरता को देखते हुए आपको अखिलेश यादव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. रेखा शर्मा ने कहा, नुपुर शर्मा को पहले ही जान से मारने की धमकी मिल रही है और ऐसे में अखिलेश का ट्वीट आम जनता को शर्मा के खिलाफ हमले के लिए उकसाता है. समयबद्ध तरीके से मामले की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले में तीन दिन के भीतर कार्रवाई की जानी चाहिए.