Adani Green Advisor in Expert Committee: अडानी ग्रीन एनर्जी के एडवाइजर जनार्दन चौधरी को पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (EAC) में सदस्य बनाया गया है. इसे लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि चौधरी अडानी ग्रुप के कर्मचारी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जनार्दन चौधरी को सितंबर में इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया था. इस कमेटी को अनेक विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी देनी है. इनमें अडानी ग्रुप की परियोजनाएं भी शामिल हैं.
यह जानकारी सामने आते ही विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी और केरल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करके सरकार पर निशाना साधा है.