Adani-Hindenburg Row: धोखाधड़ी और शेयरों में हेराफेरी के आरोपों से घिरे अडानी ग्रुप को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें: Adani Row: सोनिया का सरकार पर हमला, कहा- अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में जनता का नुकसान किया
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अडानी समूह पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है, इससे किसी सांठगांठ का इशारा मिल रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि अब पार्टी इस मुद्दे पर हर दिन सरकार से तीन सवाल पूछेगी.
कांग्रेस ने पूछा कि अडानी ग्रुप के खिलाफ सालों से गंभीर आरोपों की जांच के लिए क्या कार्रवाई की गई है? वहीं BSP प्रमुख मायावती ने भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस मुद्दे पर देश के लोगों को भरोसे में नहीं ले रही है.