कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) और बजट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आम लोगों की जमा पूंजी खतरे में है क्योंकि सरकार LIC और SBI जैसे भरोसेमंद सार्वजनिक संस्थानों पर PM के दोस्तों की कंपनी में निवेश करने का दबाव डालती है. अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने की प्रधानमंत्री की ये नीति देश को बर्बादी की तरफ ले जा रही है.
ये भी पढ़ें: Adani-Hindenburg Row: अडानी ग्रुप पर कार्रवाई और पीएम की चुप्पी पर कांग्रेस ने पूछे तीन सवाल
एक अखबार में प्रकाशित लेख में सोनिया गांधी ने ये बातें कही है. उन्होंने बजट 2023 को गरीबों पर मोदी सरकार का साइलेंट स्ट्राइक बताया. सोनिया ने सवाल पूछा कि यूपीए के दौरान बनाई गई सामाजिक योजनाओं के खर्च में कटौती की क्या जरूरत थी.