Rahul Gandhi: बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर BJP को घेरा है. कांग्रेस नेता पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि BJP को इसका जवाब देना चाहिए. PM मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा कि LIC, SBI, EPFO में जमा लोगों का पैसा अडानी को क्यों दिया जा रहा है? आपके और अडानी के रिश्ते का सच देश को बताइए!
बता दें राहुल गांधी और कांग्रेस अडानी मामले की जांच कराए जाने के लिए संयुक्त संसदीय समित गठित करने की लगातार मांग कर रही है.