अडानी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ जांच के लिए विपक्ष लगातार जेपीसी (JPC) गठित करने की मांग कर रहा है. उधर विपक्ष की मांग पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने दो टूक कहा कि हर चीज में JPC का गठन नहीं किया जा सकता है, ये कोई बच्चों की समिति नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को संसद चलने देना चाहिए और वहां इस मुद्दे को उठाना चाहिए. वहां अगर आपको लगता है कि सरकार सही से जवाब नहीं दे रही है, तो फिर आप सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख कर सकते हैं. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) और राफेल के मामले में भी लोग ऐसा कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Adani Group को दिए कर्ज पर RBI का आया बयान, भारत का बैंकिंग सेक्टर लचीला और स्थिर
द इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज में पार्टी और सरकार की चुप्पी और विपक्ष की मांग से जुड़े एक सवाल के जवाब में सुशील मोदी ने कहा कि ये बजट सत्र है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान आप कुछ भी बोल सकते हैं, क्योंकि ये किसी एक विभाग या विषय तक सीमित नहीं है. बजट पर आप किसी भी मुद्दे पर बोल सकते हैं.