Sharad Pawar on Adani Row: अडानी मामले की जेपीसी (jpc) जांच की मांग वाली कांग्रेस के कैंपेन को एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने तगड़ा झटका दिया है. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NCP चीफ ने एक बार फिर जेपीसी जांच पर विपक्ष की मांग को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि जेपीसी में सरकार के सदस्यों की संख्या ज्यादा होती, जिससे जेपीसी की जांच पर कोई भी सवाल उठा सकता है. पवार ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इस मामले की जांच कर रही है. इस लिए जेपीसी की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और किसानों का है.
उन्होंने कहा कि एक जमाना ऐसा था जब सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करनी होती थी तो हम टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे. टाटा का देश में योगदान है, आजकल अंबानी-अडानी का नाम लेते हैं, उनका देश में क्या योगदान है, इस बारे में सोचने की आवश्यकता है.