Rahul Gandhi on Adani: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने गौतम अडानी के बहाने अपने उन पुराने साथियों पर भी हमला बोला है जो कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं. शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पुराने नेताओं पर तंज कसा. तस्वीर में अडानी (ADANI) के 'ए' अक्षर के साथ गुलाम (नबी आजाद), बी अक्षर के साथ सिंधिया (ज्योतिरादित्य), 'ए' के साथ किरण (रेड्डी), 'एन' के साथ हिमंत (बिस्व सरमा) और 'आई' के साथ अनिल (एंटनी) लिखा गया है.
राहुल गांधी ने ADANI की फुल फॉर्म ट्वीट करने के साथ लिखा है, 'सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?'