Sandeshkhali Row: अब बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को संदेशखाली जाने से रोका गया है. पुलिस और अधीर रंजन चौधरी के बीच नोकझोंक भी हुई. कांग्रेस नेता और कांग्रेस के प्रतिनिधि जब नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोका और रामपुर में बैरिकेडिंग कर दी.
बता दें कि संदेशखाली जाने से बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को भी रोका गया था. जिसके बाद बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिलने पहुंचा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 'भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ इन मुद्दों को उठाने के लिए फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी राज्य में लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं.'
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali जा रही BJP की टीम को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठी बीजेपी तो हाई कोर्ट पहुंचे Suvendu Adhikari