Lok Sabha Election 2024: सांसद और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि "पीएम मोदी क्या करते हैं, ये आम लोगों से पूछें. लोगों को भी आईने के सामने खड़े होकर खुद से पूछना चाहिए, आईना उन्हें बता देगा. राहुल गांधी ने 'पांच प्रण' लिया है जिसमें उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी और बेरोजगारों के लिए स्टार्टअप की गारंटी का वादा किया है.''
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ''वह (राहुल गांधी) जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं- कर्नाटक, राजस्थान देख लें. हम हार सकते हैं लेकिन हम अपने वादों पर कायम हैं.''
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ''सालों से तमाम लूट के बाद, जब महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं थी, तो पीएम मोदी ने कुछ छूट देने (एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती) के बारे में सोचा. जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो यह छूट के नाम पर एक तरह की रिश्वतखोरी है जो उन्होंने (पीएम मोदी) इस उम्मीद से दी है कि इसका असर मतपेटी में दिखेगा."
Lok Sabha Polls: 'मैं कभी भी INDIA गठबंधन में शामिल नहीं होता', उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात?