MP New CM: मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''किसी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की हालात बहुत नाज़ुक थी और शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में ही भाजपा मध्य प्रदेश में जीत हासिल कर पाई.''
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि ''भाजपा के तो सब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही श्रेय देना चाहते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि अगर शिवराज सिंह चौहान नहीं होते तो भाजपा के लिए मध्य प्रदेश में जीतना मुश्किल होता.''
MP New CM: कौन हैं मध्य प्रदेश के सीएम चुने गए मोहन यादव? यहां जानिए