Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि "अगर टीएमसी यूसुफ पठान को सम्मान देना चाहती थी, तो 'बाहरी' लोगों को भेजने के बजाय उन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए था. अगर यूसुफ पठान को लेकर ममता बनर्जी के इरादे अच्छे होते, तो उन्होंने गठबंधन (इंडिया) से गुजरात में उनके (यूसुफ़ पठान) के लिए एक सीट मांगी होती. लेकिन पश्चिम बंगाल में उन्हें आम आदमी का ध्रुवीकरण करने और भाजपा की मदद करने के लिए एक उम्मीदवार के रूप में चुना गया है, ताकि कांग्रेस को हराया जा सके.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ''ममता बनर्जी ने आज साबित कर दिया है कि भारत की किसी भी राजनीतिक पार्टी को उनके जैसे नेता पर भरोसा नहीं करना चाहिए. ममता बनर्जी को डर है कि अगर वह इंडिया गठबंधन में बनी रहीं तो पीएम मोदी नाखुश हो जाएंगे.''
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ''खुद को इंडिया गठबंधन से अलग करके ममता ने पीएमओ को संदेश दिया है कि मुझसे नाखुश मत होइए, मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नहीं हूं.''
TMC के उम्मीदवारों पर BJP ने उठाए सवाल, Amit Malviya बोले- 42 में से कई पूर्व भाजपाई और बाहरी