Adhir Ranjan Chowdhury: सफेद कुर्ते पजामे में तिलमिलाते हुए एक युवक को थप्पड़ दिखाते, धक्का मारते और कॉलर पकड़ते...ये माननीय और कोई नहीं बल्कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) हैं. आप वीडियो में पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन को एक युवक के साथ भिड़ते हुए देख सकते हैं. ये वीडियो मुर्शिदाबाद इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो को TMC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. और कांग्रेस सांसद पर गंभीर सवाल दागे हैं.
अधीर रंजन चौधरी द्वारा गुंडागर्दी का सरासर प्रदर्शन- TMC
अपनी पहली एक्स पोस्ट में TMC ने लिखा, 'अधीर रंजन चौधरी द्वारा गुंडागर्दी का सरासर प्रदर्शन. बहरामपुर में आपकी गुंडागर्दी पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा. चुनाव हारने का डर आपके कार्यों से स्पष्ट है. लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल करने से आपको किसी भी तरह से मदद नहीं मिलेगी! शर्म करो!
TMC ने लिखा- शर्म करो !
वहीं, अपनी दूसरी पोस्ट में TMC ने लिखा, 'ऐसा लगता है जैसे कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं. स्पष्ट रूप से अपने गुंडागर्दी वाले अतीत में फंस गए. दिन के उजाले में, ये कांग्रेस सांसद हमारी पार्टी के कार्यकर्ता को हिंसक तरीके से धक्का देते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. और क्या? CCTV फुटेज में ये शर्मनाक हरकत सबके सामने रिकॉर्ड हो गई है. क्या बहरामपुर इसी तरह के नेतृत्व का हकदार है? शर्म करो!
ये भी पढ़े: 'PM गंगा पुत्र तो मैं शिखंडी हूं, उन्हें शरणागत...' काशी से प्रत्याशी हिमांगी सखी ने क्यों कहा ऐसा?